अमिताभ बच्चन ने कहा था कि फिल्म प्रमोशन से नहीं स्क्रिप्ट से चलती हैं। ‘पीकू’ की सफलता से यह बात अब साबित भी हो गई है। पिछले सप्ताह रिलीज हुई फिल्म ‘बॉम्बे वेल्वेट’ दर्शकों को खींचने में असफल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ ‘पीकू’ ने दूसरे वीकेंड कलेक्शन में एक रिकॉर्ड सेट कर दिया है।अनुराग कश्यप के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट ‘बॉम्बे वेल्वेट’ को बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई है। फिल्म के ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन 16 करोड़ रुपए रहा है।
पहले दिन बॉम्बे वेल्वेट का बुरा हाल, क्रिटिक्स ने बताया डिजास्टर
पहले दिन फिल्म को सिर्फ 5.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन मिला था। इस बात से उम्मीद बंधी थी कि आने वाले दिनों में फिल्म का कलेक्शन और बढ़ेगा। मगर दर्शकों ने थिएटर में ‘बॉम्बे वेल्वेट’ के बजाए ‘पीकू’ को तवज्जो देना ज्यादा बेहतर समझा।बॉम्बे वेल्वेट’ को मिली-जुली प्रतिक्रिया के बीच माउथ पब्लिसिटी का भी लाभ नहीं मिला है। यही कारण है कि टिकट खिड़की पर फिल्म का प्रदर्शन निराशाजनक है।
फिल्म रिव्यू : बॉम्बे वेल्वेट
ट्रेड एनालिस्ट अमोद मेहरा कहते हैं, ‘बॉम्बे वेल्वेट की ओपनिंग ने इंडस्ट्री को शॉक लगाया था, क्योंकि इसे दस सालों में सबसे कमजोर ओपनिंग मिली थी। ऐसा होना भी था, क्योंकि ट्रेलर और प्रोमोज भी ऐसे नहीं थे जो दर्शकों को थिएटर तक खींच सकें। अच्छी बात केवल इतनी है कि ‘पीकू’ दूसरे वीकेंड में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।’
‘बॉम्बे वेल्वेट’ का पहले वीकेंड का कलेक्शन उससे भी कम था जो पहले दिन के कलेक्शन के लिए सोचा गया था।
उन्होंने कहा, ‘रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म पर जितने पैसे खर्च किए गए हैं अब तक उसका एक चौथाई हिस्सा भी कमाई के तौर पर वापस नहीं आ सका है। प्रोड्यूसर्स को बहुत बड़ा नुकसान होगा। यह हैरान करने वाली बात थी कि शुक्रवार के दिन ही फिल्म के कुछ शो इसलिए कैंसल किए गए, क्योंकि दर्शक कम थे।’
श्रद्धा कपूर यह फिल्म पाकर खुद को मान रही हैं खुशकिस्मत
दूसरी तरफ ‘पीकू’ अपने दूसरे सप्ताह में भी मजबूत बनी हुई है। अपने पहले वीकेंड के कलेक्शन को पीछे छोड़ रही है। ‘बॉम्बे वेल्वेट’ का इस पर कोई पर्क नहीं पड़ा है। अब तक इस फिल्म ने 56.02 करोड़ रुपए कमा लिए हैं जो कि साल 2015 में दूसरे वीकेंड कलेक्शन के मामले में एक रिकॉर्ड है।’