एक्ट्रेस पायल रोहतगी और पहलवान संग्राम सिंह करेंगे नवंबर में शादी

एक्ट्रेस पायल रोहतगी अपने पहलवान ब्वॉयफ्रेंड संग्राम सिंह से इसी साल नवंबर में शादी कर रही हैं। 6 साल से डेट कर रहे इस कपल ने 4 साल पहले यानी 27 फरवरी, 2014 को दोनों ने सगाई की थी। संग्राम सिंह के मुताबिक – पहले हम सगाई के अगले साल ही शादी करने वाले थे, लेकिन अपने-अपने कामों में बिजी रहने के चलते ऐसा नहीं हो पाया।

अब हम इस साल नवंबर में शादी कर रहे हैं।संग्राम और पायल की पहली मुलाकात ‌रियलिटी शो सर्वाइवर इंडिया में हुई और धीरे-धीरे प्यार हो गया।पायल 36 चाइना टाउन, हे बेबी, फिर जिंदगी जैसी फिल्मों के साथ सर्वाइवर इंडिया, नच बलिए 7 जैसे टीवी रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।

हालांकि, वे बिग बॉस 2 से जुड़ने के बाद लाइमलाइट में आई थीं। इस शो के दौरान उनकी कंटेस्टेंट संभावना सेठ से जमकर लड़ाई हुई थी।संग्राम सिंह ने पहलवानी में कदम रखने के बाद कभी मुड़कर नहीं देखा। बिग बॉस के 7वें सीजन का हिस्सा बनने के अलावा वे कई रियलिटी शोज में भाग ले चुके हैं।

संग्राम सर्वाइवर इंडिया, सच का सामना, 100% दे दना दन और राज पिछले जन्म का जैसे रियलिटी शोज में दिखे हैं।2014 में संग्राम सिंह ने लास्‍ट मैन स्‍टैंड फाइट के तहत कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन किया था। वे पहले भारतीय थे जिन्होंने इस तरह का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट के मुताबिक, मुकाबले के दौरान मारे जाने पर या घायल होने पर ऑर्गनाइजर जिम्‍मेदार नहीं होते हैं।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *