बादशाह खान शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले’ ने विदेशों में अपने रिलीज के पहले दस दिनों में ही सौ करोड़ रुपए के आंकडे को पार कर लिया है. जाने माने फिल्म समीक्षक और फिल्म व्यापार विश्लेषक कोमल नाहाटा के मुताबिक शाहरुख और काजोल की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने विदेशों में टिकट खिड़की से अपने रिलीज के पहले दस दिनों में लगभग 110 करोड़ रुपए की कमाई की.
उन्होंने बताया कि इस मामले में फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और खाडी देशों से हुई है. मलेशिया में भी शाहरुख के लिए लोगों की दिवानगी का खूब फायदा हुआ. मलेशिया में ‘दिलवाले’ को रिकॉड ओपनिंग मिली है. उन्होंने बताया कि मलेशिया में फिल्म ने पहले दिन 1,10,000 डॉलर (लगभग 74 लाख रुपए) जोकि किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए रिकॉड है. इस से पहले वहां यह रिकॉर्ड शाहरुख की ही फिल्म ‘माय नेम इज खान’ के नाम था.
श्री नहाटा ने कहा ‘‘फिल्म ने मलेशिया मे अबतक लगभग छह लाख डॉलर (लगभग 4,02,000 रुपए) की कमाई की है जोकि किसी भी बॉलीवुड की फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है. कमाई के मामले में विदेशों में यह फिल्म सातवें पायदान पर पहुंच गयी है. रोहित शेट्टे के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में शाहरुख और काजोल के अलावा वरुण धवन और कृति सैनन भी अहम किरदार में हैं.