अभिनेता ओम पुरी की फिल्म मिस्टर कबड्डी 25 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में अनु कपूर, विनय पाठक, सारिका, ब्रिजेंद्र काला, राजवीर सिंह, कशिश वोरा और मीनल कपूर भी हैं।मिस्टर कबड्डी एक कॉमेडी फिल्म है और इसकी निर्देशक तथा लेखक ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर हैं।
यह फिल्म अनु के किरदार कबाड़ी वाले पर आधारित है, जो उसके जीवन में घटने वाली कुछ घटनाओं से अमीर बन जाता है।इस फिल्म का निर्माण अनूप जलोटा, राकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता और ओम चांगानी ने किया है।