तेलुगू अभिनेता पवन कल्याण कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। उनके फार्महाउस में उनका इलाज चल रहा है। उनकी जनसेना पार्टी के बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया, जनसेना अध्यक्ष पवन कल्याण को कोरोनावायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है, विशेषज्ञ डॉक्टरों के मार्गदर्शन में उनका इलाज चल रहा है।
कल्याण अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित तिरुपति सीट पर हो रहे उपचुनाव के सिलसिले में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने के बाद हैदराबाद लौटने पर बीमार हो गए।
बुखार और बदन दर्द से पीड़ित होने के बाद उन्होंने कोरोना जांच करवाई, जिसमें पॉजिटिव पाए गए।डॉक्टरों ने कल्याण के फेफड़ों की जांच के बाद उन्हें एंटीवायरल दवाएं दे रहे हैं और जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन भी दे रहे हैं।अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम अभिनेता के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।