KRK ने अपने ट्वीट में लिखा आदमी हमेशा अपनी औकात के हिसाब से बात करता है. 5 साल पहले अजय देवगन ने मुझ पर आरोप लगाया था कि मैंने शिवाय के बारे में बुरा भला कहने के लिए 25 लाख रुपये लिए. अब 5 साल बाद विंदू दारा सिंह कह रहा है कि अच्छा रिव्यू करने के लिए मैं 5 लाख रुपये लेता हूं. अबे भिखारी. मैं भिखारी नहीं हूं.
बता दें कि विंदू दारा सिंह ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि KRK सिर्फ उन्हीं फिल्मों का पॉजिटिव रिव्यू लिखते हैं जिनके लिए उन्हें कुछ लाख रुपये मिलते हैं. वहीं अगर कुछ लाख रुपये उन्हें दे दिए जाएं तो वह अच्छी खासी फिल्मों को भी कचरा बता देते हैं. विंदू ने कहा कि अगर कोई KRK को 2-5 लाख रुपये देदे तो वह उसके लिए बहुत अच्छा रिव्यू कर देते हैं.