Ab Bolega India!

निर्देशन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे फरहान अख्तर

Farhan-Akhtar

अभिनेता फरहान अख्तर ने कहा कि वह अभी निर्देशन की तरफ ध्यान नही दे पा रहे हैं.फरहान अख्तर ने फिल्म इंडस्ट्री में निर्माता, निर्देशक, लेखक, गायक और अभिनेता के रूप में पहचान बनायी है. फ़रहान ने वर्ष 2001 में प्रदर्शित फि़ल्म ‘दिल चाहता है’ के साथ बतौर लेखक और निर्देशक बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन इन दिनों वह निर्देशन को दरकिनार कर केवल अभिनय में लगे हुए हैं.
         
फरहान अख्तर ने कहा कि उनके पास अलग-अलग तरह के किरदार और फिल्मों का ऑफर आता रहा है.फ़रहान ने कहा कि इन दिनों मेरे पास अलग-अलग तरह के किरदार आ रहे हैं और बेहतरीन भूमिकाएं निभाने का मौक़ा मिल रहा है इसलिए मैं अभिनय में लगा हूं और निर्देशन की तरफ़ ध्यान नहीं दे पा रहा हूं.

Exit mobile version