शादी के बाद नेहा धूपिया ने पहला बोल्ड फोटोशूट कराया है। उन्होंने ये फोटोशूट मैक्जिम मैग्जीन के लिए कराया है और इस बार वे मैगजीन की कवर गर्ल बनी हैं। नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट की फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे कभी बाथटब में तो कभी बेड पर बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं।
नेहा और अंगद के अफेयर की खबरें तब सुर्खियां बनीं जब ये कपल नवंबर 2017 में क्रिकेटर जहीर खान और सागरिका की शादी के रिसेप्शन में पहुंचा।दोनों के लव लाइफ की खबरें तो पहले से आ रही थीं लेकिन जहीर-सागरिका के रिसेप्शन के बाद दोनों अक्सर साथ दिखने लगे।
न सिर्फ पार्टीज में बल्कि इन्हें साथ में डिनर करते हुए भी देखा गया।देखा जाए तो नेहा-अंगद ने कभी डेटिंग को लेकर कुछ नहीं कहा लेकिन करीब 1 साल डेटिंग के बाद 10 मई को दिल्ली के एक गुरूद्वारे में कपल ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली।