अभिनेत्री सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की कमाई कर ली है.सोनम की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘नीरजा’ 19 फरवरी को प्रदर्शित हुयी है. फिल्म एयर होस्टेस नीरजा भनोत के जीवन पर आधारित है. फिल्म में सोनम ने नीरजा भनोत का किरदार निभाया है, जिसने 1986 में कराची से अगवा पैन एएम की उड़ान संख्या 73 में सवार यात्रियों की जान बचाने के दौरान अपनी जान गंवा दी थी.
नीरजा ने अपने प्रदर्शन के पहले सप्ताह के दौरान 35 करोड़ की कमाई की थी. यह फिल्म अब टिकट खिड़की पर 50 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है.इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों में एयरलिफ्ट के बाद नीरजा 50 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गयी है.