सोनम कपूर और अक्षय कुमार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिया 64th नेशनल फिल्म अवॉर्ड

सोनम कपूर और अक्षय कुमार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 64th नेशनल फिल्म अवॉर्ड प्रदान किया। सोनम कपूर को नीरजा फिल्म के लिए स्पेशल मेंशन अवॉर्ड दिया गया। वहीं, डायरेक्टर के. विश्वनाथ को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से समानित किया गया। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश को बेस्ट फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड से नवाजा।

अक्षय कुमार को पहला नेशनल अवॉर्ड मिला। उन्होंने बेस्ट एक्टर कैटेगरी में यह अवॉर्ड दिया गया। बता दें कि उन्हें मूवी रुस्तम में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए यह अवॉर्ड दिया गया। टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बनी रुस्तम में अक्षय ने नेवी ऑफिसर रुस्तम पावरी का किरदार निभाया था। फिल्म 1959 के मशहूर नानावटी मर्डर केस पर बनी है।

वहीं, राम माधवानी के डायरेक्शन में बनी नीरजा फिल्म के लिए सोनम कपूर को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड दिया गया। इस फिल्म की कहानी Pan Am 73 फ्लाइट के हाईजैक पर बेस्ड है। इस फ्लाइट को 5 सितंबर, 1986 को अगवा किया गया था। इसमें दिखाया गया है कि नीरजा कैसे पैसेंजर्स को आतंकियों से छुड़ाती है।

सोनम कपूर को उनकी फिल्म नीरजा के लिये राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में स्पेशल मेंशन पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें ईश्यू बेस्ड फिल्मों पर काम करने के लिए बढ़ावा दे रहा है।सोनम ने कहा शानदार महसूस हो रहा है, ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मैं कुछ सालों से ईश्यू बेस्ड फिल्मों पर काम कर रही हूं, लेकिन जाहिर है कि नेशनल अवार्ड से हौसला बढ़ा है।

सोनम अपने पिता और एक्टर अनिल कपूर और मां सुनीता के साथ अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होंगी।उन्होंने कहा मेरे माता-पिता साथ आ रहे हैं। मुझे लगता है कि वे ज्यादा उत्साहित हैं और मैं निर्देशक राम माधवानी के लिए अधिक उत्साहित हूं, क्योंकि राम चाहते हैं कि मुझे यह पुरस्कार मिले और माता-पिता को मुझ पर गर्व हो।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *