Ab Bolega India!

पत्नी को आलोचक मानते हैं इरफान खान

irphan-khan-madari-720x440

अभिनेता इरफान खान अपनी पत्नी सुतपा सिकदर को अपनी सबसे बड़ी आलोचक मानते हैं.इरफान का कहना है कि उनकी पत्नी सुतपा सिकदर सबसे बड़ी आलोचक होने के साथ उनकी प्रेरणा भी हैं. इरफान ने सुतपा सिकदर के साथ मिलकर ‘मदारी’ से फिल्म निर्माण में कदम रखा है.उन्होंने कहा, हमारा कामकाजी संबंध दोस्ताना नहीं है.

जब हम काम करते हैं तब ज्यादा लड़ते भी हैं. सुतपा मेरी सबसे अच्छी आलोचक है. उसे मेरे काम की अच्छी समझ है. यदि वह मेरे काम की तारीफ करती है तो मैं उसकी बात पर आंख बंद करके विश्वास कर लेता हूं. एक अभिनेता को और क्या चाहिए, वह मेरी प्रेरणा भी है.

Exit mobile version