फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग की अगली कड़ी के तौर पर आ रही दूसरी फिल्म की पहली झलक शनिवार को जियो मामी फिल्म महोत्सव में पेश की गई।निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली: द कॉनक्लूजन का पहला पोस्टर पेश किया गया। इसमें अभिनेता प्रभाष बहुत प्रभावी अंदाज में दिख रहे हैं।
महोत्सव में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पोस्टर पेश किया गया। इस मौके पर प्रभाष ने कहा राणा दग्गुबती और मैंने 100 किलोग्राम के वजन तक पहुंचने के लिए रोजाना 20 अंडों का सफेद वाला हिस्सा खाया। बाहुबली का पहला हिस्सा साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।