मौनी रॉय को बॉलीवुड की चौथी फिल्म मिल गई है। अक्षय कुमार की गोल्ड, रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र और जॉन अब्राहम के साथ रॉ के बाद मौनी, राजकुमार राव के साथ मेड इन चाइना में भी नजर आएंगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बुधवार को ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की।
फिल्म में मौनी, राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका करने जा रही हैं। मिखिल मुसले के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग सितम्बर से शुरू होगी जो मुंबई, गुजरात और चाइना में की जाएगी।शाहिद कपूर, यामी गौतम और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की रिलीज डेट अागे बढ़ा दी गई है।
पहले फिल्म 14 सितम्बर को रिलीज होनी थी। अब इसे 21 सितम्बर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी अनाप-शनाप आने वाले बिजली बिल और भ्रष्ट अधिकारियों पर आधारित है।21 सितम्बर को ही काजोल की फिल्म हेलीकॉप्टर ईला भी रिलीज होने जा रही है।
संजू 300 करोड़ कमाने वाली 2018 की पहली फिल्म बन चुकी है। फिल्म् के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने रिलीज से लेकर अभी तक फिल्म की स्टार कास्ट, सॉन्ग सभी का एनाउंसमेंट टि्वटर पर किया है। पिछले हफ्ते संजू का गाना मुझे चांद पर ले चलो रिलीज किया गया था।
19 जुलाई को अजीज नक्श की आवाज और अंदाज वाला भोंपू बज रहा है सॉन्ग रिलीज किया जाएगा।सितम्बर 2018 से शुरू होने जा रहे बिग बॉस सीजन-12 के पार्टिसिपेंट्स का नाम पर लम्बे समय से चर्चाएं चल रही हैं।
इसी बीच हाल ही में अंकिता कंवर से दोबारा शादी करने वाले मिलिंद सोमन के भी शो में आने की खबर मिली है।बीबी 12 में इस बार एक और ब्रिटिश पोर्न स्टार डैनी डी के आने की खबर है। इसके पहले एक और पोर्न स्टार सनी लियाेनी भी बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी हैं।