सलमान खान वैसे तो दो दिन से जेल में हैं लेकिन उनका रूटीन और लाइफस्टाइल से कतई नहीं लग रहा कि वे एक कैदी हैं। दूसरे दिन शुक्रवार को भी सलमान ने ना तो कैदियों की ड्रेस पहनी और ना ही जेल का खाना खाया। पूरे समय वे जींस-टीशर्ट में ही रहे और होटल से मंगवाया खाना खाया।
सुबह उनकी दोस्त प्रिटी जिंटा मिलने आईं तो उन्होंने आपस में आधा घंटा बातचीत की और फिर बहन अलवीरा-अर्पिता आईं तो उनसे भी खूब बातें कीं। बॉडीगार्ड शेरा भी यहां मौजूद था।गुरुवार रात भी सलमान ने बैरक के बाहर टहलते हुए कई सिगरेटें फूंक डाली थीं।शुक्रवार सुबह भी कैदियों के उठने के समय 6 बजे की बजाय देर से 10 बजे उठे।
उन्हें यहां पर पूरा घर जैसा महौल मिल रहा है और साथ ही इज्जत भी दी जा रही है।जेल के दूसरे दिन भी उन्होंने कैदियों की ड्रेस नहीं पहनी और न जेल का खाना खाया उनके लिए खाना बाहर से मंगाया गया था।यानी कुल मिलाकर सलमान को जेल की फीलिंग तो बिलकुल भी नहीं हो रही है।
पांच साल की सजा के सदमे के बीच सलमान को गुरुवार रात बैरक असंख्य मच्छरों ने तन्हा महसूस नहीं होने दिया।बेचैनी व तनाव में सलमान देर रात तक बैरक व बाहर टहलते रहे और बार-बार सिगरेट फूंकते रहे। बाद में मच्छरों से बचने वाली ट्यूब लगाकर सोए तो फिर सुबह 10 बजे तक औंधे मुंह पड़े रहे।उठने के बाद जेल के चने और चाय ऑफर हुई, तो साफ इनकार कर दिया।
बाद में गुपचुप तरीके से ब्लैक कॉफी और बाहर से खाना आया।सुबह उन्हें जेल के मेन्यू के हिसाब से नाश्ते में चाय व दलिया परोसा गया। सलमान ने ब्लेक टी तो पी ली, लेकिन दलिया खाने से मना कर दिया।इससे पहले रात में उन्हें खाने में चना दाल, पत्ता गोभी की सब्जी और रोटी दी गई थी। लेकिन तनाव के चलते सलमान ने कुछ भी खाने से मना कर दिया था।