Ab Bolega India!

फिल्म निर्माता करण जौहर की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए लोगों में से 50 से ज्यादा लोग हुए कोरोना से संक्रमित

फिल्म निर्माता करण जौहर की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए लोगों में से 50 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। ये पार्टी करण के जन्मदिन के अवसर पर रखी गई थी। करण जौहर पिछले महीने 50 साल के हुए थे।

मनोरंजन जगत के इस जश्न में शाहरुख खान, करीना कपूर खान और ऋतिक रोशन, आमिर खान जैसे बॉलीवुड के कई लोग इस में शामिल हुए।बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि केजेओ का उत्सव कथित तौर पर एक सुपर-स्प्रेडर कार्यक्रम में बदल गया।रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की पूरी जानकारी अभी नहीं है।

परंतु समझा जाता है कि कई सेलेब्स कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से कहा बॉलीवुड फिल्म उद्योग के करण के करीबी दोस्त पार्टी के बाद कोविड-संक्रमित हैं, हालांकि वे यह नहीं बता रहे हैं कि उन्हें कोविड है।सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को यह भी बताया कि अभिनेता कार्तिक आर्यन, जो करण की पार्टी में मौजूद नहीं थे, वो भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

Exit mobile version