Ab Bolega India!

मलयालम फिल्म अभिनेता नेदुमुदी वेणु का 73 वर्ष की आयु में हुआ निधन

मलयालम फिल्म अभिनेता नेदुमुदी वेणु का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।सूत्रों के मुताबिक वह पेट से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे और आज अपराह्न उनका निधन हो गया।

रंगमंच कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले वेणु ने 1978 में जी अरविंदन की फिल्म थंबू से मलयालम फिल्म जगत में अपना सफर शुरू किया था।दिग्गज अभिनेता ने अपने 40 साल लंबे फिल्मी करियर में मलयालम फिल्मों में कई बहुमुखी किरदार निभाए और मनोरंजन की दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाई।

Exit mobile version