अपने बिजी शेड्यूल की वजह से सोनाक्षी कुछ दिनों तक नच बलिए सीजन-8 जज नहीं कर पाएंगी। वहीं सोनाक्षी की जगह मालाइका अरोड़ा खान इस शो को जज करेंगी। मलाइका इन दिनों नच बलिए के एपिसोड की शूटिंग कर रही हैं। बताया जा रहा है कि जब तक सोनाक्षी अपने प्रोफेशनल टूर से वापस नहीं आ जाती तब तक मलाइका उनकी जगह लेंगी।
सोनाक्षी इन दिनो आॅकलैंड में हैं इसलिए वह नच बलिए शो जज नहीं कर पाएंगी।कुछ दिनों पहले सोनाक्षी ने सलमान खान के दा-बंग टूर में परफॉर्म किया था। सोनाक्षी जल्द ही ऋतिक रोशन और माधुरी दीक्षित के साथ एक शो के लिए टूर पर जाने वाली हैं। यह कॉन्सर्ट डरबन में आयोजित होगा। इस शो का नाम अ नाइट विद स्टार्स रिलोडिड हैं जिसे जय भानूशाली होस्ट करेंगे।
वहीं मलाइका की बात करें तो वह इससे पहले नच बलिए शो की जज रह चुकी हैं। दर्शक मलाइका को नच बलिए सीजन-1 और 2 दो में बतौर जज देख चुके हैं।बता दें कि नच बलिए के अलावा मलाइका कई रियलटी शो जज कर चुकी हैं। मलाइका झलक दिखला जा और इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे रियलटी शो जज कर चुकी हैं। इस बार वह शो के जज पैनल में मोहित सूरी और टैरेंस लूईस को ज्वाइन करेंगी।
2 अप्रैल से शुरू हुए डांस रियलटी शो नच बलिए सीजन-8 को काफी अच्छी टीआरपी मिल रही है। इस शो में हिस्सा लेने वाली सभी जोड़ियां अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है।जोड़ियों की बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ एलिमिनेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
पहले हफ्ते उत्कर्षा नाइक और उनके पति मनोज वर्मा को इस शो को गुडबाय कहना पड़ा। वही लास्ट वीक मराठी स्टार सिद्धार्थ और उनकी पत्नी तृप्ती ने शो को अलविदा कहा। मराठी फिल्म और शो में काम करने की वजह से महाराष्ट्र में सिद्धार्थ के काफी फैंस हैं, शो छोड़ते वक्त सिद्धार्थ ने कहा की उन्हें उम्मीद हैं कि उनके फैंस उन्हें काफी मिस करेंगे।