लक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिवल 2017 के आखिरी दिन बॉलीवुड की सेंसेशन मालाइका अरोड़ा ने रैंप पर वॉक किया. मालाइका ने डिजाइनर रिधि मेहरा के कलेक्शन को पहन कर लक्मे फैशन वीक के पांचवें दिन रैंप पर आग लगा दिया.
मलाइका के ऊपर रेड कलर का ट्रांस्पैरेंट आउटफिट काफी आकर्षक लग रहा था. इतना ही नहीं मलाइका उस दौरान शो की टॉपर भी रहीं. जिस दौरान वह रैंप पर वॉक करने आईं उस वक्त वहां मौजूद हर किसी की नजर मलाइका के ऊपर आ कर टिक गई.