मुंबई में आई भारी बारिश के चलते धर्मा प्रोडक्शन में बन रही मल्टीस्टारर फिल्म कलंक का सेट बर्बाद हो गया था. इसी के चलते इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय के लिए थम गई थी. लेकिन अब बारिश रुकने के बाद आखिरकार इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और वह भी किसी और नहीं बल्कि संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के साथ.
सालों बाद यह जोड़ी इस फिल्म में एक साथ नजर आने जा रही है और हाल ही में इन दोनों ने ही फिल्म की शूटिंग शुरू की है. बता दें कि इस फिल्म में यह जोड़ी पूरे 21 सालों बाद साथ नजर आने वाली है.शुरुआत में आपने कई ऐसे रिपोर्ट देखी होंगी जो यह दावा कर रही थीं कि फिल्म में संजय और माधुरी का एक-साथ कोई सीन नहीं शूट होने जा रहा है, लेकिन यह सारी खबरें गलत हैं.
रिपोर्ट की मानें तो यह जोड़ी एक साथ कुछ मजेदार सीन्स एक साथ करते हुए नजर आने वाली है. इस रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से खबर दी गई है कि संजय दत्त और माधुरी दीक्षित, आने वाले तीन दिनों में वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ कुछ दिलचस्प सीन करने जा रहे हैं. आलिया यहां अपना एक दिन का शूट खत्म कर फिर से बुल्गेरिया रवाना हो जाएंगी, जहां वह अपनी दूसरी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग फिर से शुरू करेंगी.
बता दें कि हमारी सहयोगी वेबसाइट ने अपनी ऐक्सक्लूसिव रिपोर्ट में यह खुलासा किया था कि कैसे माधुरी और संजय पहले ही एक दूसरे के साथ किसी भी तरह की शूटिंग करने में परेशानी न होने की बात कर चुके हैं. बता दें कि इन दोनों को फिल्म की शूटिंग से पहले ही यह बता दिया गया था कि इन्हें कुछ सीन साथ में करने होंगे और इसके लिए यह तैयार हैं.