इरफान खान की आगामी फिल्म ‘मदारी’ की रिलीज एक सप्ताह टाल दी गई है और अब यह 22 जुलाई को रिलीज होगी.शुरुआत में इस फिल्म को 15 जुलाई को रिलीज करने का कार्यक्रम था, लेकिन ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ उसी दिन रिलीज होगी.विष्णु भगनानी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह उद्योग एक बड़ा परिवार है और हम एक दूसरे के लिए और एक दूसरे के साथ काम करते हैं. ‘‘मदारी’’ अब 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जबकि ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ 15 जुलाई को रिलीज होगी.
ग्रेट गैंड मस्ती के निर्देशक इंद्र कुमार ने कहा, ‘‘हमारे अनुरोध पर विष्णु जी ने अपनी फिल्म एक सप्ताह आगे बढ़ाई, इसके लिए हम उनके आभारी हैं.ग्रेट ग्रैंड मस्ती एक वयस्क हास्य फिल्म है जिसमें रितेश देशमुख, विवेक ओबेराय, आफताब शिवदासानी और उर्वशी रौतेला प्रमुख भूमिका में हैं.