गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने तालिबान से की RSS की तुलना

गीतकार और लेखक जावेद अख्तर अपने बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. क्योंकि इस बार उन्होंने सारी हदें पार करते हुए RSS से क्रूर व कट्टर तालिबान की तुलना कर दी है. जिसके बाद बीजेपी नेता राम कदमने उन्हें कसकर फटकार लगाई है साथ ही उनसे मांफी मांगने की बात भी कही है.

दरअसल बात यहां से शुरू हुई कि हाल ही में एक इंटरव्यू में तालिबान पर बात करते हुए जावेद अख्तर ने इस संगठन की तुलना RSS, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से कर डाली. इसके बाद से लगातार जावेद के खिलाफ प्रदर्शन और विरोध नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर भी जावेद से जवाब मांगे जा रहे हैं. वहीं  भाजपा नेता राम कदम ने इस बारे में वीडियो जारी करते हुए कहा है कि जब तक वह अपने बयान पर माफी नहीं मांगते, तब तक जावेद अख्तर और उनके परिवार से जुड़े सदस्यों की फिल्में देश में रिलीज नहीं होने दी जाएंगी.

राम कदम ने एक वीडियो मैसेज के जरिए जावेद तक अपनी बात पहुंचाई है. उन्होंने वीडियो में कहा जावेद अख्तर का यह बयान न केवल शर्मनाक है बल्कि संघ और विश्व हिंदू परिषद के करोड़ों पदाधिकारियों और दुनियाभर में उनकी विचारधारा का पालन करने वाले करोड़ों लोगों के लिए दर्दनाक और अपमानजनक है.

इसके आगे उन्होंने धमकी देते हुए जावेद से कहा है ये टिप्पणी करने से पहले वह यह तो सोचते कि उसी संघ परिवार से जुड़े हुए लोग आज इस देश की राजगद्दी को चला रहे हैं. राजधर्म का पालन कर रहे हैं. अगर तालिबानी विचारधारा होती तो क्या वे इस प्रकार की बयानबाजी कर पाते?

संघ और विश्व हिंदू परिषद के करोड़ों कार्यकर्ताओं से जब तक जावेद अख्तर हाथ जोड़कर माफी नही मांगते हैं, तब तक उनकी और उनके परिवार की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी.इस इंटरव्यू के बाद शनिवार को बीजेपी की यूथ विंग ने जावेद अख्तर के मुंबई स्थित घर के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने भी जावेद से सार्वजनिक तौर पर सामने आकर माफी मांगने की मांग की है.आपको बता दें कि जावेद अख्तर ने एक टीवी चैनल बात करते हुए कहा था दुनियाभर में दक्षिणपंथी एक जैसी चीजें चाहते हैं. उन्होंने कहा जैसे तालिबान एक इस्लामिक देश चाहता है वैसे ही ये लोग हैं जो हिंदू राष्ट्र चाहते हैं.

ये लोग एक ही मानसिकता के हैं. आगे वह कहते हैं बेशक तालिबान बर्बर है और उनकी हरकतें निंदनीय हैं लेकिन जो लोग आरएसएस, विहिप और बजरंग दल का समर्थन कर रहे हैं वे सभी एक जैसे हैं.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *