अभिनेत्री दिशा पटानी क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी से मिलने के लिये बेकरार है.दिशा फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर रही है. यह फिल्म महेन्द्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, धोनी के किरदार में हैं.
इसमें कियारा आडवाणी उनकी पत्नी साक्षी की भूमिका में हैं और दिशा, धोनी के पहले प्यार प्रियंका झा की भूमिका में हैं.दिशा ने कहा कि वह धोनी से मिलने के लिए उत्साहित हैं. दिशा ने कहा, मुझे नहीं पता कि मैं कब धोनी से मिलूंगी, लेकिन मैं उनसे मिलने के लिए उत्साहित हूं और मैं उनसे फिल्म और उनके किरदार के बारे में बात करूंगी.
उन्होंने कहा, फिल्म के कलाकार वास्तविक जीवन के पात्रों से प्रेरित हैं, इसलिए आपको कियारा के किरदार में साक्षी और धोनी की भूमिका में सुशांत दिखाई देंगे. उम्मीद है धोनी प्रियंका को मुझमें देखेंगे.यह फिल्म 30 सितंबर को प्रदर्शित होगी.