अभिनेत्री कृति सेनन ने थाईलैंड में फिल्म ‘राब्ता’ के अपने सह-कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के साथ छुट्टियां मनाने की खबर से इनकार किया और कहा कि वह अपनी बहन के साथ घर पर हैं.ऐसी खबरें आ रही थीं कि सुशांत और कृति थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं.
फिल्म ‘‘दिलवाले’’ की 25 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा कि जब वह घर पर अपनी बहन के साथ हैं तो उनकी वह हमशक्ल कौन है जो थाईलैंड में छुट्टियां मना रही है. उन्होंने अपनी और अपनी बहन की एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘जब मैं घर पर नुपुर सेनन के साथ चाय पी रही हूं तो वह मेरी हमशक्ल कौन है जो थाईलैंड में छुट्टियां मना रही है.