फिल्म किक में जैकलीन फर्नांडिस हीरोइन थीं। निर्देशक साजिद नाडियाडवाला की सलमान खान स्टारर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। उसके बाद से सीक्वल बनने के चर्चे हैं। और इनमें जैकलीन के न होने की खबर रही।सलमान ने भी सार्वजनिक रूप से कहा कि जैकलीन सीक्वल में नहीं होंगी। हालांकि इन दिनों वे उनके साथ घूमते दिखते हैं। बताया जा रहा है कि हीरोइन के तौर पर कृति सेनन का नाम लगभग पक्का है।
उन्होंने “हीरोपंती’ से डेब्यूकिया था और फिर “दिलवाले’ में भी नजर आईं। कृति से पहले “किक-2’ की फीमेल लीड के तौर पर एमी जैक्सन को भी ऑफर गया था। लेकिन बताया जाता है कि बात नहीं बनी। अब कृति के नाम पर ही आधिकारिक मुहर लग सकती है।