केदारनाथ त्रासदी के बैकड्रॉप पर बनी फिल्म केदारनाथ का पहला गाना रिलीज किया गया है। डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने अपने ट्विटर पर गाना शेयर करते हुए लिखा- आज धनतेरस के शुभ दिन पर, भोलेनाथ का नाम लेकर आइये।
गौरतलब है कि फिल्म 7 दिसम्बर को रिलीज होगी। नमो नमो गाना भगवान शंकर काे समर्पित है। इस गाने में दिखाया गया है कि किस तरह सुशांत का किरदार एक तीर्थ यात्री को अपनी पीठ पर बैठाकर केदारनाथ धाम के दर्शन करवाता है।
इसी गाने में केदारनाथ के चारों ओर बिखरी खूबसूरत वादियों को भी दिखाया गया है। गाने में म्यूजिक और आवाज दोनों अमित त्रिवेदी ने दिए हैं। गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। केदारनाथ से सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान डेब्यू कर रही हैं।
फिल्म में इनके अलावा नितिश भारद्वाज, अलका अमीन, सोनाली सचदेव, पूजा गौर और निशांत दाहिया भी शामिल हैं।रिलीज से पहले ही यह विवादों में फंसती नजर आ रही है। टीजर लॉन्च के बाद केदारनाथ तीर्थ के पुरोहितों ने इस फिल्म को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है।
केदारनाथ में पुजारियों के संगठन केदार सभा के चेयरमैन विनोद शुक्ला का कहना है- अगर फिल्म को बैन नहीं किया गया तो हम आंदोलन करेंगे। हमें पता चला है कि यह फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है और इससे हिंदू भावनाएं आहत हो रही हैं।