फिल्म 'फैंटम' को लेकर पाकिस्‍तान में विवाद

film-'Phantom'

फिल्म ‘फैंटम’ को लेकर को लेकर पाकिस्तान में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पाकिस्तान में बेखौफ घुम रहे आतंकियों पर भारत के ऑपरेशन पर आधारित इस फिल्म को लेकर पड़ोसी मुल्क में बवाच मचा है। वहां की सरकार ने फिल्म पर बैन लगा रखा है। इस बीच अभिनेत्री और मॉडल मार्वा होकेन ने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान में ‘फैंटम’ दिखाई जानी चाहिए। इस ट्विट पर उनका जबरदस्त विरोध हो रहा है।

पाकिस्तान में देशभक्ति की कई फिल्में कर चुके शान शाहीद ने मार्वा के खिलाफ ऑनलाइन अभियान छेड़ दिया है। उनकी मांग है कि पाकिस्तान में मार्वा पर बैन लगा दिया जाए। मार्वा ने हाल ही में तीन बॉलीवुड फिल्में साइन की हैं और वे शूटिंग के सिलसिले में भारत भी आई थीं। उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है, फैंटम आतंकवाद के खिलाफ है। आतंकी किसी देश का नहीं हो सकता है। आतंकी आतंकी है। इसके बाद उन्होंने तीन ट्वीट और किए।

लिखा, ‘फैंटम एंटी-टेरेरिज्म है, तो हां मैं भी एंटी-टेरेरिज्म हूं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं किस देश की नागरिक हूं। मैं इनसानियत और मोहब्बत का समर्थन करती हूं।’ मालूम हो, फैंटम में मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को दिखाया गया है, जो पाकिस्तान में खुला घुम रहा है। 

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …