Ab Bolega India!

करीना ने किया सैफ से शादी का खुलासा

kareena-nad-saifalikhan

करीना कपूर और अर्जुन कपूर ने वुमन्स डे ‘की एंड का’ स्टाइल में सेलिब्रेट किया। इस मौके पर अर्जुन ने करीना के लिए ऑमलेट बनाया और वहां मौजूद वुमन्स के साथ जमकर ठुमके लगाए।करीना ने 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी। शादी करने की एक अहम वजह करीना ने इवेंट के दौरान शेयर करते हुए कहा- “हां, आज मैं एक वाइफ हूं, कल शायद मां बनूंगी।

लेकिन ताउम्र काम करते हुए पैसे कमाऊंगी, जिसमें मेरे पति मेरा सपोर्ट करेंगे। सिर्फ इस कंडिशन पर मैंने सैफ से शादी की है।” बता दें, आर बाल्की के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होगी।

Exit mobile version