सैफ अली खान की बेटी सारा खान, शाहिद कपूर के भाई ईशान के साथ लांच हो सकती हैं.सैफ की बेटी सारा और शाहिद के भाई ईशान फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहते हैं और उन्हें इस बात की इजाजत मिल गई है.सैफ और अमृता सिंह की बेटी सारा को बॉलीवुड में लांच किए जाने की तैयारी हो रही है. शाहिद के भाई ईशान उनके हीरो होंगे.
करण जौहर दोनों को लांच करने की तैयारी कर रहे हैं और उनकी सैफ और शाहिद से बात हो गई है.दोनों को रोमांटिक फिल्म के जरिये लांच किया जाएगा लेकिन कहानी लीक से हट कर होगी.स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.