गायक मीका सिंह ने हास्य कलाकार कपिल शर्मा की सराहना करते हुए उनके टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को सबसे अच्छा बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीका ने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और स्टार क्रिकेट गायक कनिका कपूर के साथ शुक्रवार रात सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन शो की शूटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि मैं कपिल का भाई हूं।
मैं उनके शो का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं उनसे काफी लंबे समय बाद मिला, क्योंकि तीन-चार गीत लांच करने हैं और गीतों का प्रचार करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ सबसे अच्छा है।’ गौरतलब है कि कपिल शर्मा को कलर्स के साथ मतभेद के चलते ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ शो बंद करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने सोनी टेलीविजन चैनल पर नया हास्य शो कॉमेडी शुरू किया है।