द कपिल शर्मा शो के कुछ एपिसोड में अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह नवजोत सिंह सिद्धू की जगह नजर आएंगी.सिद्धू बीमारी के चलते शो की शूटिंग कर पाने में असमर्थ हैं.अर्चना ने अपने बयान में कहा सिद्धू जी की कुर्सी पर बैठना अजीब लगता है, साथ ही हम सब उन्हें इस कुर्सी पर बैठे देखने के आदी हैं. कपिल ने मुझे शूटिंग के दिन ही बुलाया और मैं अपने पुराने मित्र को मना नहीं कर सकी.
अभिनेत्री ने कहा कि वह शो के सिर्फ कुछ एपिसोड में नजर आएंगी, जैसे ही सिद्धू ठीक हो जाएंगे, वह फिर से अपनी कुर्सी पर काबिज हो जाएंगे. द कपिल शर्मा शो सोनी चैनल पर प्रसारित होता है.कपिल और अर्चना इससे पहले इसी चैनल के शो कॉमेडी सर्कस में साथ नजर आ चुके हैं.