कन्नड़ एक्ट्रेस और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं चैत्रा कोटूर ने आत्महत्या का प्रयास किया है. उन्होंने अपने घर पर ही फिनायल पीकर खुद की जान लेने की कोशिश की. घटना के तुरंत बाद ही एक्ट्रेस को अस्पताल पहुंचाया गया.
फिलहाल अभी एक्ट्रेस की हालत स्थिर बताई जा रही है.कुछ दिनों पहले ही चैत्रा ने बिजनेसमैन नागार्जुन से शादी की थी. उन्होंने इसकी घोषणा अपनी शादी की फोटो शेयर कर के की थी. खबर के अनुसार नागार्जुन का परिवार शादी के लिए तैयार नहीं था.
इस मामले के सामने आने के बाद नागार्जुन का कहना है कि कुछ लोगों के मजबूर करने के बाद उसने चैत्रा से अपनी मर्जी के खिलाफ शादी की थी.बीते 28 मार्च को नागार्जुन और चैत्रा की फोटो सामने आई थी, जोकि खूब वायरल भी हुई.
वायरल तस्वीर में दोनों शादी के बाद मंदिर में खड़े नजर आ रहे थे. चैत्रा, नागार्जुन के साथ लंबे वक्त से रिलेशन में थीं. इस शादी के दौरान चैत्रा के परिवार वाले भी मौजूद थे और साधारण तरीके से ही शादी की गई थी.
शादी के बाद, जब चैत्रा नागार्जुन के घर गई तो उसे अंदर आने नहीं दिया गया. बाद में घरवालों ने दोनों को ही घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. साथ ही कहा कि उनकी शादी अमान्य है. चैत्रा ने ये सारी बाते खुद पुलिस को दिए अपने बयान में बताई हैं.
इसके साथ ही चैत्रा ने अपने बयान में बताया कि नागार्जुन शादी को लगातार आगे के लिए टाल रहा था. बाद में चैत्रा के घरवालों और समाज के लोगों के समझाने के बाद शादी के लिए तैयार हुआ था.