एक्ट्रेस कंगना रनोट ने पॉलीटिशियन, एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक का एलान किया। इस फिल्म के साथ ही वो देश की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गईं हैं। कंगना को इस फिल्म के लिए 24 करोड़ फीस ऑफर हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक तमिल और हिंदी में बनने वाली इस फिल्म के लिए मेकर्स ने कंगना पर पूरा भरोसा जताया है।
इसलिए उन्हें इतनी फीस देने में मेकर्स को कोई गुरेज नहीं है।कंगना की फीस 11 करोड़ थी, लेकिन सिमरन और रंगून फ्लॉप होने के बाद उन्होंने फीस घटा दी थी। फिल्म मणिकर्णिका की सक्सेस के बाद कंगना ने एक बार फीर फीस बढ़ा दी है।
ये पहली बार है जब एक फिल्म के लिए किसी भी एक्ट्रेस को 24 करोड़ फीस दी जा रही है। इससे पहले फिल्म पद्मावत के लिए दीपिका पादुकोण को 13 करोड़ रुपए बतौर फीस दिए गए थे। वहीं फिल्म वीरे दी वेंडिग के लिए करीना कपूर को 7 करोड़ दिए गए, लेकिन अब उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी है।
हॉलीवुड और बॉलीवुड में काम करने वाली प्रियंका चोपड़ा भी सिर्फ 6 करोड़ ही फीस ले रहीं हैं।फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा- मैं हमेशा से रीजनल फिल्मों में काम करना चाहती थी। क्योंकि आज भी आंध्रपदेश और तमिलनाड़ु के लोग लोकल स्टार्स को ही फिल्मों में देखना पसंद करते हैं।
इसी वजह से साउथ और हिंदी सिनेमा में भेदभाव किया जाता है। मैं बहुत वक्त से किसी अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही थी और फिर मुझे जयललिता की बायोपिक ऑफर हुई जो मुझे काफी पसंद आई।आगे वो कहती हैं- मैं खुद की बायोपिक पर भी काम कर रही हूं।
मुझे अपनी और जयललिता की कहानी काफी हद तक एक जैसी लगती है। कंगना ने अपने बर्थडे पर फिल्म का ऐलान करते हुए कहा था- मुझे खुशी है कि जयललिता जैसी ताकतवर महिला का किरदार निभाने जा रही हूं।
फिल्म तमिल में पुरात्चि थलाइवी और हिंदी में जया नाम से बनाया जाएगा। इसे एएल विजय डायरेक्ट करेंगे और ‘बाहुबली’ और ‘मणिकर्णिका’ जैसी फिल्मों की कहानी लिखने वाले राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने इसे लिखा है। ये फिल्म पहले विद्या बालन और ऐश्वर्या राय बच्चन को ऑफर हुई थी।