Ab Bolega India!

फिल्म सिमरन में चोर को भूमिका में होंगी कंगना रनौत

Kangana-Ranaut-388x220

कंगना रनौत की अगली आने वाली फिल्म सिमरन मे फिल्ममेकर हंसल मेहता की फिल्म में कंगना ने चोर की भूमिका निभाई है.बॉलीवुड की Queen कंगना रनौत अपने अगले प्रोजेक्ट यानी फिल्म सिमरन के लिए अमेरिका गई हुई हैं जहां वह आनेवाली फिल्म सिमरन में अपनी भूमिका की तैयारी कर रही हैं.

हंसल मेहता के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में कंगना एक गुजराती अप्रवासी भारतीय की भूमिका में होंगी जिसका नाम प्रफुल पटेल के रोल में वो बैंक डकैतियों को अंजाम देंगी.इस फिल्म की शूटिंग बीते दिनों ही शुरू हुई है. कंगना की यह फिल्म भी अमेरिका में घटित हुई एक सत्य घटना पर बेस्ड है.

हालांकि इस फिल्म के लिए कहा जा रहा है कि कंगना का नया लुक देखने को मिलेगा.कंगना अपनी इस फिल्म के लिए काफी मेहनत भी कर रही है. ताकि उनकी तरफ से फिल्म के रोल में कोई कमी पेशी न रह जाए. हंसल मेहता के साथ कंगना एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होने की संभावना है.

Exit mobile version