कंगना रनौत की अगली आने वाली फिल्म सिमरन मे फिल्ममेकर हंसल मेहता की फिल्म में कंगना ने चोर की भूमिका निभाई है.बॉलीवुड की Queen कंगना रनौत अपने अगले प्रोजेक्ट यानी फिल्म सिमरन के लिए अमेरिका गई हुई हैं जहां वह आनेवाली फिल्म सिमरन में अपनी भूमिका की तैयारी कर रही हैं.
हंसल मेहता के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में कंगना एक गुजराती अप्रवासी भारतीय की भूमिका में होंगी जिसका नाम प्रफुल पटेल के रोल में वो बैंक डकैतियों को अंजाम देंगी.इस फिल्म की शूटिंग बीते दिनों ही शुरू हुई है. कंगना की यह फिल्म भी अमेरिका में घटित हुई एक सत्य घटना पर बेस्ड है.
हालांकि इस फिल्म के लिए कहा जा रहा है कि कंगना का नया लुक देखने को मिलेगा.कंगना अपनी इस फिल्म के लिए काफी मेहनत भी कर रही है. ताकि उनकी तरफ से फिल्म के रोल में कोई कमी पेशी न रह जाए. हंसल मेहता के साथ कंगना एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होने की संभावना है.