Ab Bolega India!

प्यार को लेकर कोई बात नहीं करना चाहती कल्कि कोचलिन

Kalki-Koechlin

अभिनेत्री कल्कि कोचलिन अपनी निजी जिंदगी से संबंधित अफवाहों पर ध्यान नहीं देती। पिछले माह ऐसी खबरों आई थी कि ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के अभिनेता फरहान अख्तर और अभिनेत्री कल्कि कोचलिन एक दूसरे के साथ प्रेम संबंधों में हैं। कल्कि से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देती और न ही मैं अपनी निजी जिंदगी पर बात करती हूं।

‘रॉक ऑन’ के 42 वर्षीय अभिनेता ने साल के शुरूआत में ही अपनी पत्नी से अलग होने की बात की पुष्टि की थी। कल्कि और उनके पति फिल्मकार अनुराग कश्यप ने 2015 में तलाक लेने का फैसला किया था। कल्कि की आने वाली फिल्म अनु मेनन की ‘वेटिंग’ है। इसमें वह नसीरुद्दीन शाह के साथ नजर आएंगी।

Exit mobile version