निर्देशक कबीर खान इंडो-चाइनीज फिल्म का निर्देशन कर सकते हैं.सलमान खान लेकर ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले कबीर खान अब एक इंडो चाइनीज फिल्म बनाने जा रहे हैं.
यह फिल्म भारत और चीन के बीच फिल्म सह-निर्माण की कोशिशों का हिस्सा है. इससे पहले जैकी चैन को लेकर एक इंडो-चाइनीज़ फिल्म बन रही है जिसमें सोनू सूद हैं. हालांकि दोनों मुल्कों के बीच इसे पहली फिल्म बताया जा रहा है. इसमें अभिनेता बॉलीवुड से होगा और अभिनेी चीन से होंगी.
इरोस इंटरनेशनल के स्टूडियो ट्रिनिटी पिश्र्स द्वारा इसका सह-निर्माण किया जाना है. अभी इस प्रोजेक्ट का नाम तय नहीं हुआ है लेकिन बताया गया है कि यह एक मानवीय कहानी होगी.