अभिनेत्री अमृता राव ने सात साल के प्रेम संबंधों के बाद रेडियो जॉकी अनमोल से शादी कर ली.अनमोल ने ट्विटर और फेसबुक पर अपने प्रशंसकों के साथ खबर साझा की.उन्होंने अपनी और अमृता की एक तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘‘सात साल पहले शुरू हुआ एक साक्षात्कार जारी है.
यह आज बहुत मजबूत हो गया. हमने शादी कर ली. मैं और अमृता आप की शुभकामनाएं चाहते हैं.34 साल की अमृता इस समय टेलीविजन धारावाहिक ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ में काम कर रही हैं.