अभिनेता जॉन अब्राहम ने अभिनेता अक्षय कुमार को उनकी आगामी फिल्म टॉयलेट : एक प्रेम कथा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। फिल्म परमाणु की शूटिंग कर रहे जॉन ने ट्विटर के जरिए अक्षय और उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं।जॉन ने ट्वीट किया मेरी फिल्म परमाणु के सह निर्माता क्रिअर्ज एटरटेनमेंट और मेरे दोस्त अक्षय कुमार को उनकी नई फिल्म टॉयलेट : एक प्रेम कथा के लिए शुभकामनाएं।
अक्षय और जॉन गरम मसाला, देसी ब्वॉयज और हाउसफुल-2 जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।माना जा रहा है कि नारायण सिंह निर्देशित टॉयलेट : एक प्रेम कथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है क्योंकि फिल्म का मुख्य विषय व्यंग्यपूर्ण प्रेम कहानी के साथ इसी पर आधारित है।
फिल्म में भारत में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया है। खासकर खुले में शौच के खिलाफ इसमें आवाज उठाई गई है।टॉयलेट : एक प्रेम कथा में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर और सना खान भी हैं।