पूजा भट्ट इन दिनों फिल्म ‘जिस्म 3’ के लिए हॉट हीरो और बोल्ड एंड सेक्सी एक्ट्रेस की खोज में जुटी हुई हैं। पूजा का कहना है कि ‘जिस्म 3’ पहले आई इस सीरीज की फिल्मों से ज्यादा बोल्ड फिल्म होगी। ‘जिस्म 2’ से पूजा ने एक्स पॉर्न स्टार सनी लियोन को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। पूजा भट्ट अपनी ‘जिस्म’ सीरीज की फिल्मों से बॉलीवुड को दो ‘सेक्स सिंबल’ बिपाशा बसु और सनी लियोन दे चुकी हैं। अब पूजा भट्ट ‘जिस्म 3’ के लिए हीरो-हीरोइन दोनों की तलाश कर रही हैं।
उन्होंने बताया, ‘इस बार हम सिर्फ न्यू बोल्ड एंड सेक्सी एक्ट्रेस ही नहीं, एक हॉट हीरो की भी तलाश कर रहे हैं। मैं ‘जिस्म 3′ के जरिए अपनी फीमेल ऑडियंस का भी ध्यान रखना चाहती हूं।’ उन्होंने बताया, ‘जिस्म 3’ पहले आई इस सीरिज 2 फिल्मों से भी ज्यादा बोल्ड कंटेंट वाली होगी। इसके जरिए मैं समाज के कई टैबू तोड़ने का विचार कर रही हूं।’पूजा ने कहा कि इस बार वो बिपाशा और सनी लियोन का कॉम्बिनेशन का तलाश कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे एक नई तरह की हीरोइन की तलाश है।