फिल्म जग्गा जासूस ने भारत में अपनी रिलीज के तीसरे दिन कुल 33.17 करोड़ रुपये की कमाई की है. कैटरीना को उनके बर्थडे पर यह एक तोहफा माना जा सकता है, क्योंकि 16 जुलाई को कैटरीना का जन्मदिन था और उसी दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा 13.07 करोड़ की कमाई की.
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट करके बताया कि फिल्म ने पहले दिन 8.57 करोड़, दूसरे दिन 11.53 करोड़ और तीसरे दिन कुल 13.07 करोड़ रुपये की कमाई की. यानी अब तक इस फिल्म ने कुल 33.17 करोड़ की कमाई कर ली है.
बता दें जग्गा जासूस जग्गा (रणबीर) की कहानी है जो अपने लापता पिता की खोज में है. अनुराग बासु निर्देशित फिल्म जग्गा जासूस में सयानी गुप्ता और सौरभ शुक्ला भी हैं. रणबीर और अनुराग इससे पहले फिल्म बर्फी में साथ में काम कर चुके हैं.
रणबीर और कटरीना इससे पहले 2009 में फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी और 2010 में आई फिल्म राजनीति में एक साथ काम कर चुके हैं. महानायक अमिताभ बच्चन ने रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म जग्गा जासूस की सराहना करते हुए इसे दिलचस्प, उन्नत और बेहतरीन फिल्म करार दिया.