बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीस फिल्म किक के सीक्वल में काम करती नजर आ सकती हैं. बॉलीवुड फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला अपनी सुपरहिट फिल्म किक का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. किक में सलमान खान और जैकलीन ने मुख्य भूमिका निभायी थी.
किक 2 के लिए सलमान के अपोजिट इस बार भी जैकलीन का चयन कर लिया गया है.साजिद को सलमान-जैकलीन की यह जोड़ी इतनी पसंद है कि वह इन दोनों कलाकारों को नहीं बदलेंगे. जैकलीन यदि किक 2 में काम करती हैं तो साजिद के साथ उनकी यह छठी फिल्म होगी.
चर्चा है कि किक 2 के लिए सलमान के अपोजिट इस बार भी जैकलीन का चयन कर लिया गया है. हाउसफुल, हाउसफुल-2, हाउसफुल-3, ढिशूम और किक में वह पहले ही आ चुकी हैं. जैकलीन ने कहा अपने करियर को लेकर बिल्कुल स्पष्ट थी कि शादी के बाद मैं एक साल में एक फिल्म करूंगी.