एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का कहना है कि वह सलमान खान पर आंखें मूंदकर विश्वास करती हैं। सलमान ने उनके करियर को जो ‘किक’ दी उसके लिए वह उनकी सदा शुक्रगुजार रहेंगी। जैकलीन का करियर ढलान की ओर था, जब उन्हें सलमान ने अपनी फिल्म ‘किक’ का ऑफर दिया। इसके बाद तो जैकलीन ने पूछे मुड़कर नहीं देखा है। वह कहती हैं, ‘सलमान मेरी जिंदगी में हमेशा खास रहेंगे, क्योंकि उन्होंने मेरी करियर को नई ऊंचाई दी है। उन्होंने मेरे लिए जो कुछ भी किया उसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगी। पर्सनली और प्रोफेशनली दोनों जगह सलमान ने मेरा साथ दिया। अगर मैं उनसे कोई सलाह मांगती हूं, तो वह मुझे परिवार के सदस्य और एक खास दोस्त की तरह समझाते हैं।’
29 साल की जैकलीन ने सलमान की 2014 में आई फिल्म ‘किक’ में काम किया था, जिसके बाद उनका करियर नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। ऐसा जैकलीन का मानना है। उन्होंने कहा, ‘सलमान खान बहुत अच्छे इंसान हैं, जो सच्चे दिल से लोगों की मदद करते हैं। वह ऐसे शख्स हैं जिनपर मैं आंखें मूंदकर भी विश्वास कर सकती हूं।’ जैकलीन ने बताया कि उन्होंने इस साल तीन फिल्में साइन की हैं और अगले साल पांच फिल्मों की शूटिंग करेंगी।इन दिनों जैकलीन फिल्म ‘ब्रदर्स’ को लेकर चर्चा में हैं जिसमें उन्होंने एक बच्चे की मां का किरदार किया है।