कड़ी मेहनत से बनते है सफल अभिनेता : सलमान

salman-khan

अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि हिंदी फिल्म उद्योग किसी की जागीर नही है. सलमान खान ने कहा कि बॉलीवुड में जो मेहनत करता है, वही टिकता है. यहां स्टार भी असफल होते हैं और नये आये सितारे भी ऊंचाइयां छूते हैं. जब सलमान से पूछा गया कि इरफान खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी जैसे सितारों को यहां अपनी पहचान बनाने में बहुत मुश्किल होती है तो सलमान खान ने इससे साफ असहमति जताई. सलमान खान ने कहा फिल्म उद्योग किसी की जागीर नहीं है.

यहां प्रशंसक फैसला लेते हैं उन्हें आपकी फिल्म देखनी है या नहीं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए भी यहां टिकना काफी मुश्किल रहा है और अभी भी है. यहां कई वैसे एक्टर भी असफल हुए हैं, जो फिल्मी फिल्मी परिवार से थे. सलमान खान ने कहा यहां टिकना हर किसी के लिए मुश्किल होता है. उन्होंने कहा कि यहां सफलता पाने में जितने मुश्किलें आती हैं वह हमारे लिए उतना ही बेहतर होता है.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *