अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि हिंदी फिल्म उद्योग किसी की जागीर नही है. सलमान खान ने कहा कि बॉलीवुड में जो मेहनत करता है, वही टिकता है. यहां स्टार भी असफल होते हैं और नये आये सितारे भी ऊंचाइयां छूते हैं. जब सलमान से पूछा गया कि इरफान खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी जैसे सितारों को यहां अपनी पहचान बनाने में बहुत मुश्किल होती है तो सलमान खान ने इससे साफ असहमति जताई. सलमान खान ने कहा फिल्म उद्योग किसी की जागीर नहीं है.
यहां प्रशंसक फैसला लेते हैं उन्हें आपकी फिल्म देखनी है या नहीं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए भी यहां टिकना काफी मुश्किल रहा है और अभी भी है. यहां कई वैसे एक्टर भी असफल हुए हैं, जो फिल्मी फिल्मी परिवार से थे. सलमान खान ने कहा यहां टिकना हर किसी के लिए मुश्किल होता है. उन्होंने कहा कि यहां सफलता पाने में जितने मुश्किलें आती हैं वह हमारे लिए उतना ही बेहतर होता है.