अभिनेता इरफान खान अपनी आगामी फिल्म ‘इन्फर्नो’ के प्रचार के लिए फिर से अभिनेता टॉम हैंक्स के साथ आगे आये हैं. यह फिल्म 2013 में आयी डॉन ब्राउन के उपन्यास पर आधारित है. उपन्यास का नाम भी ‘इन्फर्नो’ ही था और इस फिल्म का निर्देशन रॉन हार्वड ने किया था. फिल्म में हार्वर्ड युनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर रॉबर्ट लैंगडन की भूमिका में टॉम हैंक्स और दि कंसरेटियम के प्रमुख हैरी की भूमिका में इरफान खान नजर आएंगे.
49 वर्षीय इरफान ने निर्देशक रॉन हार्वड और टॉम हैंक्स के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, ‘‘सिंगापुर में रॉन हार्वड और टॉम हैंक्स जैसे अद्भुत लोगों के साथ फिल्म ‘इन्फर्नो’ का प्रचार.’’ ‘इन्फर्नो’ में अभिनेत्री फेलीसिटी जोन्स और अभिनेता बेन फोस्टर भी हैं. अक्टूबर में फिल्म के रिलीज होने की संभावना है. यह फिल्म 2013 में आयी डॉन ब्राउन के उपन्यास पर आधारित है.