अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फिल्म ‘जय गंगाजल’ में काम कर गौरवान्वित महसूस कर रही है. प्रियंका ने प्रकाश झा के निर्देशन में बनी फिल्म‘जय गंगाजल’में काम किया है. फिल्म में प्रियंका ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है.
प्रियंका ने ट्वीटर पर वीडियो साझा करने के साथ लिखा, ‘‘नारीशक्ति को प्रदर्शित करने का अवसर पाकर गौरवान्वित हूं. सलाम.आज के समय में महिलाएं किसी भी क्षेा में पुरुषों से पीछे नहीं हैं. वे अपने क्षेा में अपनी उपलब्धियों के निशान छोड़ रही हैं.
’’यह फिल्म चार मार्च को प्रदर्शित होगी. प्रियंका ने प्रकाश झा के निर्देशन में बनी फिल्म‘जय गंगाजल’में काम किया है. फिल्म में प्रियंका ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है.