आमिर खान ने कहा अगर सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लीक किया गया है तो यह बेहद ही शर्मनाक बात है.आमिर खान अपनी आनेवाली फिल्म दंगल की शूटिंग के लिए लुधियाना के लैला गांव में पहुंचने पर कहा कि फिल्म इंडस्ट्री पहले ही पायरेसी की समस्या से जूझ रही है और अगर इन खबरों में सच्चाई है कि इसे सेंसर बोर्ड की तरफ से लीक किया गया है तो इससे शर्मनाक बात कुछ भी नहीं हो सकती.
आमिर ने कहा, “यह यकीन कर पाना मुश्किल है कि सेंसर बोर्ड की तरफ से यह फिल्म लीक हुई है लेकिन लीक हुए फिल्म में सेंसर बोर्ड का मार्क लगा हुआ है.और अगर यह सच है कि फिल्म वहां से लीक हुई है तो फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है.
फिल्म के प्रमाणन पर हुए विवाद पर आमिर ने कहा, “फिल्मकार और सेंसर बोर्ड दोनों की जिम्मेदारी है कि वे अपना दायित्व ठीक से निभायें. सेंसर बोर्ड को जहां फिल्मकारों को मिली स्वतंत्रता पर कैंची चलाने से बचना चाहिये वहीं फिल्मकारों का भी यह दायित्व है कि वह अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए जहां तक संभव हो, वहां तक इनका पालन करे.