Ab Bolega India!

खुद के अकेले होने पर खुश है अभिनेत्री श्रद्धा कपूर

Shraddha-Kapoor

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का रॉक ऑन 2 के अपने सह अभिनेता फरहान अख्तर के साथ नाम जोड़ा जा रहा है. श्रद्धा का कहना है कि फिलहाल वह अकेली हैं और खुश हैं. श्रद्धा ने कहा, मैं इस प्रकार की खबरों (अभिनेताओं के साथ नाम जोड़े जाने की) से प्रभावित होती हूं. लेकिन मेरे माता पिता मुझे समझाते हैं कि ये सभी बातें जिंदगी का हिस्सा हैं.

मैं फिलहाल अकेली हूं और खुश हूं. श्रद्धा ने कहा मुझे हैरानी होती है कि ये चीजें कहां से आती हैं यह गलत है..जब किसी लेख का शीर्षक ऐसे किसी संबंध से जुड़ा होता है यह उस कलाकार के अपमान की बात है जो उन्हें इतना समय देता है. रॉक ऑन 2 11 नवंबर को रिलीज होगी.

Exit mobile version