अभी सिंगल है रितिक रोशन

hritik-roshan

कंगना रनौत के साथ अपने संबंधों को लेकर चर्चा के बीच फिल्म अभिनेता रितिक रोशन ने कहा है कि वह अभी भी अकेले हैं. जब रितिक से यह पूछा गया कि कंगना के साथ बढ़ती निकटता संबंधी अफवाह पर वह क्या कहना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘ओ माई गॉड.. मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं?’’ 90 के दशक में आयी ‘आशिकी’ फिल्म की गीत ‘धीरे-धीरे’ की नयी धुन पर यो यो हनी सिंह के गाये गीत को जारी करते हुये उन्होंने यह बात कही.

जब उनसे पूछा गया कि वह यह गीत किसे समर्पित करना चाहते हैं तो अभिनेता ने कहा, ‘‘इस समय, मेरे जीवन में कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसे मैं यह गीत समर्पित कर सकूं. हम सभी यह गीत उनके (टी-सीरिज प्रमुख भूषण कुमार के) पिता को समर्पित कर रहे हैं.’’ नयी गीत के वीडियो में रितिक और सोनम कपूर नजर आ रहे हैं जिसका निर्देशन अहमद खान ने किया है. ‘धूम 2’ के अभिनेता का मानना है कि इस गीत में प्यार का इजहार है.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …