विक्की कौशल को फिल्म ‘मसान’ में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें 10वें एशियाई फिल्म पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. 27 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करके बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. विक्की ने एक बयान में कहा, ‘‘फिल्म पुरस्कार के लिए नामित होकर बहुत आभारी हूं.
यह नये महिला एवं पुरुष कलाकारों की श्रेणी है और मैं इसके लिए नामित होने वाला एक मात्र भारतीय हूं. अन्य नामित लोग जापान और ताइवान जैसे देशों से हैं.’’ उन्होंने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना एक महान अनुभव है.