बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन स्टारर काबिल का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर बेहद रोमांचक है जिसमें ऋतिक नहीं दिखे हैं। सिर्फ उनकी व्यायस-ओवर सुनाई देगी। करीब 40 सेकेंड के इस टीजर में ऋतिक एक डायलॉग बोलते सुनाई दे रहे हैं।
इस टीजर में केवल ऋतिक की आवाज सुनाई गई है। ऋतिक की आवाज के साथ इसमें रात को सड़क पर दौड़ती गाड़ियों की झिलमिलाती लाइट्स दिखाई गई हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन संजय गुप्ता ने किया है।
फिल्म में ऋतिक लीड रोल में हैं। ऋतिक के साथ यामी गुप्ता हैं। काबिल 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी। ये एक ब्लाइंड पुरुष की कहानी है जिसने अपनी जिंदगी अंधेरे में गुजारी है।