बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अब कॉमेडी फिल्म में काम करना चाहते हैं. ऋतिक ने बॉलीवुड में कई एक्शन और रोमांस फिल्मों में काम किया है. वह इन दिनों आशुतोष गोवारिकर निर्देशित ‘मोहनजोदडो’ में काम कर रहे हैं. वह अपने कन्फर्ट जोन से बाहर निकलते हुए अब ऐसे फिल्म निर्देशकों के साथ काम करना चाहते हैं जो उनके सम्पर्क में पहले कभी नहीं आए.
अब वे कॉमेडी फिल्म में खुद को आजमाना चाहते हैं. ऋतिक संजय गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘काबिल’ की शूटिंग पूरी करने के बाद साजिद खान की कॉमेडी फिल्म कर सकते हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने ऋतिक को कहानी नहीं सुनाई है.
इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब साजिद नाडियाडवाला, साजिद खान और ऋतिक रोशन एक साथ काम करेंगे. हालांकि साजिद खान, साजिद नाडियाडवाला के लिए पहले फिल्में निर्देशित कर चुके हैं.